शुभमन गिल ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 23 2022 11:19 IST
शुभमन गिल ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने सोमवार (22 अगस्त) को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रनों की पारी खेली। गिल के सिर्फ 82 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक पूरा किया। 

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

गिल ने बतौर भारतीय बल्लेबाज जिम्बाब्वे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावयो में नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी।  

रोहित शर्मा को भी थोड़ा पीछे

गिल बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम उम्र विदेशी सरजमीं पर वनडे शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22 साल 348 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। गिल ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 23 साल 28 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे में ही वनडे शतक जड़ा था। 

इस लिस्ट में पहले स्थान पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 22 साल 41 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में वनडे शतक जड़ा था और दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 22 साल 315 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें