IND vs NZ 1st Test: टीम इंडिया को लग ना जाए झटका! बेगलुरु टेस्ट से बाहर हो सकता है ये स्टार बल्लेबाज़

Updated: Tue, Oct 15 2024 15:49 IST
Team India

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) बेंगलुरु टेस्ट के लिए फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं और वो ये मुकाबला मिस कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल गर्दन में अकड़ने के कारण परेशान हैं। यही वजह है फिलहाल बेंगलुरु टेस्ट के लिए वो उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। गिल की उपलब्धता पर मुकाबले के दिन ही आखिरी फैसला लिया जाएगा।

अगर गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलते तो ये टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा, क्योंकि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुका है और उन्होंने बीते समय में काफी सारे रन बनाए हैं। हालांकि उनके उपलब्ध ना होने पर एक और टैलेंटिड खिलाड़ी सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

सरफराज भी टीम इंडिया के उभरते सितारों में से एक हैं। वो भारत के लिए 3 टेस्ट की 5 इनिंग में 50 की औसत से 200 रन बना चुके हैं। इतना हीन हीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो 51 मैचों की 76 इनिंग में 4422 रन ठोककर आए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हैं टीमें

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें