WATCH: शुभमन गिल वनडे सीरीज के लिए पहुंचे न्यूजीलैंड,नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान लगाए शानदार शॉट्स 

Updated: Tue, Jan 22 2019 10:12 IST
Twitter

22 जनवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए 19 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंच गए। जहां उन्होंने मंगलवार को नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में शामिल हुए शुभमन गिल ने नेट्स में अच्छे-अच्छे शॉट्स खेले। गिल के पास न्यूजीलैंड की पिचों पर खेलने का अनुभव है। वह एक साल पहले यहां खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम किरदार निभाया था। 

शुभमन ने इस साल रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 98.75 की औसत से 790 रन बनाए। जिसमें दो शतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 268 रन रहा। वह पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे। 

गौरतलब है कि पहले शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। केएल राहुल के बैन होने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें