शुभमन गिल पर बड़ा एक्शन, इस वजह से भेजा जा रहा है भारत वापिस
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर चुकी है। अब सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं लेकिन सुपर-8 के मैचों से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज़ करने का फैसला किया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, भारत और कनाडा के बीच आखिरी ग्रुप मुकाबले के बाद शुभमन गिल और आवेश खान वापस भारत लौट सकते हैं।
हालांकि, अब शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पहले ये खबर सामने आई थी कि इन दोनो को सिर्फ यूएसए लेग के लिए ही भारतीय टीम के साथ रखा गया था लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जी हां, शुभमन गिल को टीम इंडिया के साथ बहुत कम ट्रैवल करते हुए देखा गया और उनका रवैय्या अनुशासन से बाहर दिखाई दिया जिसके चलते उन्हें स्वदेश भेजने का फैसला लिया गया है।
गिल के उलट आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद को भारतीय टीम के साथ देखा गया है और ये तीनों भारतीय टीम के मैचों में उनका हौंसला बढ़ाते हुए भी दिखे हैं लेकिन गिल इस दौरान नदारद दिखे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि गिल अमेरिका में अपना साइड बिजनेस भी चला रहे हैं इसी वजह से वो भारतीय टीम से दूर नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में अंदर क्या चल रहा है ये कहना फिलहाल मुश्किल होगा।
Also Read: Live Score
अगर ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में भारत ने अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, USA ने पाकिस्तान और कनाडा को मात दी। हालांकि, उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पाकिस्तान की बात करें तो वो अपने शुरूआती दो मैचों में USA और भारत से हार गए थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में 4 ग्रुप है और हर ग्रुप में 5 टीमें है। टॉप की 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती जोकि USA और भारत ने कर लिया। इसका मतलब पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।