बारिश में भी हो सकता है मैच, शुभमन गिल ने निकाला तोड़

Updated: Sun, Nov 27 2022 17:03 IST
Shubman Gill

भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर फैंस को क्रिकेट से ज्यादा बारिश देखने को मिली है। दोनों देशों के बीच खेला गया दूसरा वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ गया जिसने फैंस को काफी ज्यादा दुखी किया है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लगता है कि बारिश से प्रभावित मैच खिलाड़ियों और जनता दोनों के लिए एक परेशानी है इसलिए, छत वाले क्रिकेट स्टेडियमों का इस्तेमाल करना बुरा विकल्प नहीं होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के 6 मैचों में, दो मैच (वेलिंगटन में पहला टी20ई और रविवार का वनडे) रद्द कर दिया गया। वहीं एक मैच (नेपियर टी20ई) डकवर्थ-लुईस पद्धति पर तय किया गया। शुभमन गिल जिन्होंने पहले गेम में 50 रन बनाए थे दूसरे वनडे मुकाबले में भी नाबाद 45 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे।

मैच के बाद गिल ने कहा, 'यह फैसला (इनडोर स्टेडियम में खेलना) बोर्ड को लेना है। एक खिलाड़ी और फैंस के तौर पर अंदर और बाहर जाना और इतने सारे मैचों को बारिश से प्रभावित होते देखना परेशान करने वाला होता है। लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं इसके लिए कैसे स्टैंड ले सकता हूं क्योंकि यह एक बड़ा फैसला है।'

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन: Pain Is Bigger Than God यानी दर्द भगवान से भी बड़ा होता है

शुभमन गिल ने आगे कहा, 'स्पष्ट रूप से बंद छत वाला स्टेडियम अच्छा विकल्प होगा। यह बहुत ही ज्यादा फ्रस्टेटिंग होता है। आप नहीं जानते कि कितने ओवर हैं इसलिए आप अपनी पारी की योजना नहीं बना सकते।' बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टी 1-0 से आगे है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1-0 से टी20 सीरीज जीतने में कामयाबी पाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें