20 साल के वेल्लालागे ने बॉल से मचाया कहर, शुभमन-विराट और रोहित को 13 गेंदों में किया आउट

Updated: Tue, Sep 12 2023 16:28 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले 10 ओवर तक तो उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित होता भी दिखा लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने गेंदबाजी पर आते ही मैच का माहौल बदल दिया।

वेल्लालागे ने गेंदबाजी पर आते ही सिर्फ 13 गेंदों में भारत को तीन झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित और शुभमन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 80 रनों की साझेदारी की लेकिन 12वें ओवर की पहली गेंद पर वेल्लालागे ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहला झटका दे दिया। वेल्लालागे ने लेग स्टंप पर गेंद डाली लेकिन ये गेंद ऐसा घूमी कि शुभमन की ऑफ स्टंप ले उड़ी। 

इसके बाद वेल्लालागे ने अपने अगले ही ओवर में विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट लेकर भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया। वेल्लालागे की गेंद पर विराट कोहली दसुन शनाका को आसान सा कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले विराट कोहली असहज दिखे और 13 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 3 रन ही बना सके। भारतीय टीम इन दो झटकों से उबर ही पाती उससे पहले वेल्लालागे ने अपनी फिरकी के जाल में कप्तान रोहित शर्मा को भी फंसा लिया।

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट हुए वो काफी नीची रही लेकिन उनका विकेट भारत को एक बड़ा झटका दे गया। इस तरह सिर्फ 13 गेंदों में वेल्लालागे ने भारत को 3 बड़े झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। फिलहाल जिस तरह से गेंद घूम रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बना पाना बहुत मुश्किल होने वाला है ऐसे में भारतीय स्पिनर्स की भी इस मैच में काफी अहम भूमिका होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें