स्थितियों को ध्यान में रख कर खेले थे शुवागता : बांग्लादेश कोच

Updated: Sun, Mar 27 2016 22:18 IST

कोलकाता, 27 मार्च (Cricketnmore): बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि बल्लेबाज शुवागता होम चौधरी को नासिर हुसैन से अधिक अहमियत इसलिए दी गई, क्योंकि वह टी-20 विश्व कप में अधिक कारगार साबित हो सकते थे। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' नासिर को पहले दौर के शुरुआती मैच में शामिल किए जाने के बाद बाकी के टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। यहां, तक कि उन्हें ग्रुप-2 में बांग्लादेश के न्यूजीलैंड के साथ आखिर मुकाबले के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। 

बांग्लदेश को शनिवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड से 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के साथ ही टीम का टूर्नामेंट का सफर भी पूरा हो गया। 

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीन हार के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट के आखिरी मैच के लिए नासिर को टीम में शामिल कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

इस बारे में कोच हथुरुसिंघा ने कहा, "यह प्रबंधन और चयनकर्ताओं का फैसला था। हमने सोचा कि शुवागता बेहतर हरफनमौला खिलाड़ी साबित होंगे।" 

शुवागता को हालांकि टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इसमें नासिर का नाम था।

स्पिन खिलाड़ी सकलेन साजिब के साथ शुवागता को प्रतिबंधित गेंदबाजों तस्किन अहमद और अराफत सनी की जगह टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद शुवागता न बांग्लादेश के साथ टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें