सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप की हालत देख, सहवाग का भी छलका दर्द

Updated: Tue, May 31 2022 23:30 IST
Image Source: Google

पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन से पूरी दुनिया स्तब्ध है और आज यानि 31 मई को उनके पैतृक गांव मूसा (Musa Village) में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके हज़ारों फैंस उनके गांव में मौजूद थे लेकिन इस दौरान उनके माता-पिता का जो हाल था वो देखकर करोड़ों का दिल पसीज उठा।

सोशल मीडिया पर सिद्धू के पिता और माता की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि सिद्धू के पिता अपनी पगड़ी उतारकर फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि उन्होंने उनके बेटे को इतना प्यार दिया। इन तस्वीरों को देखकर किसी भी भारतीय की आंखों में आंसू आ जाने लाज़मी हैं और यही कारण है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इमोशनल हो गए।

सहवाग ने सिद्धू की अंतिम यात्रा की दो तस्वीरों को ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'माता -पिता का अवर्णनीय दर्द। कोई भी मां और कोई भी पिता अपने बच्चे को कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहते हुए इस तरह के दुःख से ना गुजरे। वाहेगुरु परिवार को ताकत दे।'

Also Read: स्कोरकार्ड

वीरू का ये ट्वीट देखकर फैंस भी काफी भावुक हो उठे हैं और वो भी सिद्धू मूसेवाला को अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि जब सिद्धू को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जा रहा था तो इस दौरान ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर सिद्धू का हर फैन गमगीन है क्योंकि 28 साल की उम्र में सिद्धू ने जो नाम कमाया था, वो नाम और इज्जत कमाने में कई लोगों की सारी उम्र निकल जाती है। फिलहाल सिद्धू का हर फैन यही चाहता है कि उनके कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें