अश्विन ने डाली मैजिक गेंद,गच्चा खाकर बोल्ड हुए सिकंदर रजा,देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 05 2023 22:29 IST
Image Source: Google

आईपीएल के आठवें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया। राजस्थान के खिलाफ मैच में वो मात्र एक रन बनाकर  रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। जिम्बाब्वे का यह स्टार खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गया था। 

आपको बता दे कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 16वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आया जब पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 158 रन था। ऐसे में उनके पास एक अच्छे फिनिशर के रूप में अपनी काबिलियत साबित करने का सही मंच था। हालाँकि, वह केवल 2 गेंदों पर टिके क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 1 रन के स्कोर पर कैरम गेंद डालकर उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया।

17वें ओवरमें अश्विन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद डाली थी, जिसे रजा ऑफ साइड की तरफ टहलाना चाहते थे। लेकिन गेंद पड़ने के बाद हल्का बाहर की तरफ घूम गई और ऑफ स्टंप ले उड़ी बल्लेबाज़ का। रजा गेंद से गच्चा खा गया और उनका सिर नीचे ही झुका रह गया। 

रजा इस साल अपने करियर में पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। इस बेहतरीन ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में उनके बेस  प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। 

पंजाब ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 86(56)* रन कप्तान शिखर धवन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 9.4 ओवरों में 90 रन की साझेदारी की। राजस्थान रॉयल्सकी तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जेसन होल्डर रहे। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 29 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें