T20 WC: '2 खिलाड़ियों में 80 साल की उम्र हैं, इन्हें भारत के खिलाफ एक साथ नहीं खेलना चाहिए'

Updated: Sun, Oct 24 2021 13:40 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच आज(24 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को है और साल 2016 के बाद दोनों टीमें पहली बार टी-20 मुकाबले में आमने-सामने आ रही है।

इसी बीच सिमोन डॉल ने कहा है कि वो पाकिस्तान को एक साथ टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज को शामिल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाडियों में 80 साल की उम्र दौड़ रही है।

क्रिकबज के साथ एक खास बातचीत में बातचीत करते हुए डॉल पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन चुन रहे थे। डॉल ने कहा कि वो मिडिल ऑर्डर में हफीज और हैदर अली को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि हफीज को कि 41 साल के हैं और मलिक जो कि 39 साल के हैं उन्हें एक साथ टीम में रखना अच्छा नहीं होगा।

डॉल ने पाकिस्तानी टीम के बारे में बात करते हुए कहा,"बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टॉप में बल्लेबाजी करेंगे। फखर जमान तीसरे नंबर पर आएंगे। उसके बाद हफीज और फिर हैदर अली। मुझे नहीं लगता कि वो हफीज और शोएब मलिक को एक साथ शामिल कर सकते हैं। आपको ऐसे खिलाड़ी नहीं चाहिए जिसमें दोनों की उम्र मिलाकर 80 साल हो। ये नहीं हो सकता। मुझे नहीं लगता कि दोनों की उम्र को देखते हुए उन्हें एक साथ टीम में शामिल करना चाहिए। उसके बाद, आसिफ अली, इमाद वसीम फिर शादाब, हसन अली, हारिस रउफ और फिर शाहीन शाह अफरीदी।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इससे पहले ये दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल में 5 बार भिड़ी हैं जहां हर बार भारत ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें