VIDEO: लाइव मैच में लड़ पड़े साइमन डूल और आमिर सोहेल, बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट था वजह
न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल को कई बार बाबर आज़म के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते देखा गया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन इस बार उनका सामना करने के लिए आमिर सोहेल भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। ये वीडियो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच का है।
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज भी हार चुकी है और जिस तरह से अफगानिस्तान की टीम खेल रही है ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी टीम का वाइटवॉश भी हो सकता है। लगातार दो टी-20 हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर थू-थू हो रही है। हालांकि, दूसरे टी-20 में बाबर आज़म की फजीहत तब हो गई जब साइमन डूल ने एक बार फिर से उनके टॉपिक को छेड़ दिया। इस दौरान डूल के साथ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर सोहेल भी बैठे थे और वो बाबर आज़म का बचाव करते दिखे।
डूल ने एक बार फिर कहा कि बाबर को टी20 फॉर्मैट में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट धीमा रहता है। हालांकि, डूल की बात सोहेल को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि वो स्ट्राइक रेट को नहीं बल्कि औसत (Average) को देखते हैं। वायरल वीडियो में सोहेल कहते हैं, 'मुझे स्ट्राइक रेट की परवाह ही नहीं है। मैं जो देखता हूं वो औसत है। अगर आप टी-20 क्रिकेट में बेस्ट खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल से लेकर एबी डी विलियर्स तक उनका स्ट्राइक रेट कितना होता है 135 से 137।'
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आमिर सोहेल के गलत आंकड़ों को डूल ने तुरंत पकड़ लिया और उन्हें सही भी कर दिया। डूल ने कहा कि गेल की स्ट्राइक रेट 158 और डिविलियर्स की 145 है। इसके बाद डूल ने सोहेल से बाबर के स्ट्राइक रेट के बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। बात टालते हुए सोहेल ने कहा कि उन्होंने चेक नहीं किया। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बाबर आजम के साथ-साथ आमिर सोहेल को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।