CT 2017: तमीम इकबाल के “एक छक्के” ने की बांग्लादेश की जीत पक्की, जानें कैसे ?

Updated: Thu, Jun 01 2017 17:50 IST

1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के एक छक्के ने बांग्लादेश की जीत पक्की कर दी है। पिछले दो साल के आंकड़े तो यही बताते हैं कि आज के मैच में बांग्लादेश की जीत तय हो गई है। 

आपको बता दें कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद जिस वन डे मैच में तमीम इकबाल ने छक्का जड़ा उसमें बांग्लादेश की टीम को जीत हासिल हुई है। और इंग्लैंड के खिलाफ जारी अपनी पारी में तमीम एक छक्का जड़ भी चुके हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बांग्लादेश की पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए 25वां ओवर डालनें आए मोइन अली की गेंद पर तमीम ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। जिसके बाद पुरानें आंकड़ो के हिसाब से इंग्लैंड की हार तय हो गई है। लेकिन देखना होगा कि आज के मैच का क्या रिजल्ट रहता है। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए तमीम इकबाल ने शुरू से ही संयम से बल्लेबाजी की औऱ खबर लिखे जाने के दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बन गए।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें