दिल्ली डेयरडेविल्स की शर्मनाक हार पर फूटा श्रेयस अय्यर का गुस्सा, इसे बताया हार का गुनाहगार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Skipper Shreyas Iyer Blame bowler for delhi daredevils loss against SRH (दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल 2018 से बाहर हो गई है. (Image :Twitter))

नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट से करारी मात खाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेआफ से बाहर हुई दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार नहीं थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दिल्ली ने गुरुवार रात को अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान में ऋषभ पंत (नाबाद 128) के तूफानी शतक के दम पर पांच विकेट पर 187 रन की मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन, हैदराबाद ने शिखर धवन (नाबाद 92) और कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 83) की बेहतरीन पारियों ने इस स्कोर को मामूली बना कर रख दिया और जीत हासिल कर ली।

 

अय्यर ने मैच के बाद कहा, "पावरप्ले में दो विकेट खोने के बाद इस विकेट पर 187 का स्कोर अच्छा स्कोर था। पंत का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बाद में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती गई जिसकी एक बड़ी भूमिका रही। इससे उन्हें आउट करने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। और, जिस तरह की गेंदबाजी हमने की, उसके बाद हम जीत के हकदार नहीं हो सकते।" 

उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह जरूरी है कि हम बाकी बचे मैचों को जीतें। इससे अगले साल के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ सकता है। ये मैच काफी नजदीकी रहे और इनसे मिला अनुभव भविष्य में इंडिया ए और अन्य मैचों में काम आएगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें