SL vs ENG: गॉल टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड पर हावी श्रीलंका, मैथ्यूज ने जड़ा शतक

Updated: Fri, Jan 22 2021 21:38 IST
SL vs ENG: Sri Lanka dominate England on the first day of the gaul test, Matthew's scored century (Angelo Mathews (Image Source: Google))

अनुभवी ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज की शानदार शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 229 रनों के साथ किया है।

दिन का खेल खत्म होने तक मैथ्यूज 107 रनों पर नाबाद थे। उनके साथ निरोशन डिकवेला 19 रन बनाकर खड़े हुए हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अपने दो विकेट सात रनों पर ही गंवा दिए थे। पहले कुशल परेरा (6) और फिर ओशाडा फर्नाडो (0) आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (43) ने फिर मैथ्यूज के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की।

शुरुआती दो विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ही इस साझेदारी को तोड़ा। एंडरसन की गेंद पर थिरिमाने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। थिरिमाने ने 95 गेदों का सामना कर 43 रन बनाए।

इसके बाद मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने 117 रन जोड़ टीम को मजबूत किया। चंडीमल ने अर्धशतक जमाया। उनकी 52 रनों की पारी का अंत मार्क वुड ने 193 के कुल स्कोर पर किया। चंडीमल ने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया। England vs Sri Lanka Scorecard

चंडीमल के जाने के बाद मैथ्यूज ने और डिकवेला ने दिन का अंत होने तक श्रीलंका को पांचवां झटका नहीं लगने दिया। 

मैथ्यूज ने अभी तक अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना किया है और 11 चौके लगाए हैं। डिकवेला ने उनका बखूबी साथ दिया है और 60 गेंदें खेलते हुए एक चौका मारा है।

संक्षिप्त स्कोर : श्रीलंका 229-4 (एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 107, दिनेशा चांडीमल 52, जेम्स एंडरसन 3-24)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें