SL vs IND, 3rd ODI: भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में 41 साल बाद हुआ ये कारनामा

Updated: Fri, Jul 23 2021 15:54 IST
SL vs IND - This is the first time in 41 years when 5 players are making ODI Debut for India in a si (Image Source: Google)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नितीश राना, चेतन सकारिया, के गौतम, राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा इससे पहले 41 साल पहले हुआ है जब वनडे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया है। साल 1980 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच खिलाड़ियों को उनका वनडे डेब्यू कराया था।

इन पांच खिलाड़ियों में दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरुमला श्रीनिवास का नाम शामिल है।

भारत ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ कुल 6 बदलाव किए है जिसमें नवदीप सैनी ने पहले ही अपना वनडे डेब्यू कर लिया है। इस वनडे सीरीज को भारत ने पहले ही अपने नाम कर लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें