स्मृति मंधाना- शेफाली वर्मा की जोड़ी ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, T20I में बना दिया खास World Record
England Women vs India Women, 1st T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने शनिवार (28 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया।
मंधाना और वर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 77 रन की साझेदारी की। दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस साझेदारियां करने का रिकॉर्ड बना दिया है। यह 21वीं बार है जब किसी भी विकेट के लिए पचास या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
इस लिस्ट में दोनों ने एलिसा हीली और बैथ मूनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके बीच 20 बार जब किसी भी विकेट के लिए पचास या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
इस मुकाबले में मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के जड़े। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। वहीं वर्मा ने 22 गेंदों में 20 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से हरा दिया। यह इस फॉर्मेट में इंग्लैंड की महिला टीम की सबसे बड़ी हार है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई।