VIDEO : स्मृति ने छक्का लगाकर जिताया एशिया कप, सिर्फ 25 गेंदों में लगा दी फिफ्टी
IND W vs SL W Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एक और बार एशिया कप जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने तो शानदार काम किया ही लेकिन मैच खत्म होते-होते स्मृति मंधाना मेला लूट गई।
भारत को जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला था और इन 66 में से 51 रन तो मंधाना के बल्ले से ही निकले। मंधाना ने अंत तक नाबाद रहते हुए 25 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। यहां तक कि मंधाना ने पारी का अंत भी छक्के के साथ ही किया।
मंधाना ने वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ एक छक्का जड़कर टीम इंडिया को एशिया कप जितवा दिया। मंधाना की पारी को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके इस आखिरी छक्के को काफी प्यार भी मिल रहा है। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी एक छोर पर टिकी रहीं और अंत तक नाबाद रहते हुए ये सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम 8 विकेट से ये मैच जीत जाए। भारतीय बल्लेबाज़ों से पहले रेणुका सिंह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार काम किया और श्रीलंका की टीम को सिर्फ 65 रन पर रोक दिया और जब 66 रन का टारगेट मिला तो जीत सिर्फ एक औपचारिकता मात्र थी।