आईसीसी ने लगाया सोहाग गाजी और प्रॉस्पर उत्सेया की गेंदबाजी पर प्रतिबंध
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.) । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज सोहाग गाजी और जिम्बाब्वे के प्रॉस्पर उत्सेया की गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार देते हुए उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी है।
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गाजी और उत्सेया द्वारा फेंकी गई हर गेंद के दौरान उनकी कुहनी निर्धारित 15 डिग्री की सीमा से अधिक मुड़ती पाई गई। इसी वर्ष अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉर्ज में हुए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान गाजी की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी, जबकि उसी महीने में बुलावायो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद उत्सेया की गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे।
आईसीसी नियमों के मुताबिक दोनों गेंदबाज अपने एक्शन में सुधार लाने के बाद आईसीसी से अपने एक्शन की दोबारा जांच के लिए अपील कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द