ढाका, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने बल्लेबाज सौम्य सरकार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किया है। टीम में शामिल होने के लिए सौम्य खुलना में खेले जा रहे प्रथम श्रेणी मैच के तीसरे दिन ही रवाना हो लिए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की चयनसमिति के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा है कि मौजूदा टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।
यह दूसरी बार है कि सौम्य को बीच सीरीज में टीम में जगह मि। इससे पहले वह एशिया कप में टीम को मजबूती देने के लिए संयुक्त अरब अमिरात के लिए रवाना हुए थे। तब तमिम इकबाल के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में चुना गया था। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
वहीं खुलना ने अपनी टीम में सौम्य के स्थान पर रोबिउल इस्लाम रोबी को मौका दिया है।
टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, इमरुल कायेस, नजमुल हुसैन शंटो, मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महामुदुल्लाह, अरिफुल हक, मेहेदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, अबु हैदर, मोहम्मद सैफउद्दीन, फजल महमूद, सौम्य सरकार।