VIDEO: गांगुली ने कुछ इस तरह दी विराट को इज्ज़त, लगता है सबकुछ हो गया ठीक
पिछले कुछ सालों में, विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच रिश्तों में काफी खटास देखने को मिली है लेकिन अब लगता है कि इन दोनों के बीच भी सबकुछ ठीक हो गया है। जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मैच खत्म होने के बाद ये दोनों दोस्तों की तरह मिलते दिखे और सौरव गांगुली विराट को इज्ज़त देते भी दिखे।
इस समय इस मिलनसार घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गांगुली मैच के बाद विराट कोहली से हाथ मिलाने से पहले अपनी टोपी उतारते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच 2023 में 'नो-हैंडशेक' घटना देखने को मिली थी जिसे लेकर कई तरह की बातें हुई थीं लेकिन अब लगता है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।
जब विराट भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे तो 51 वर्षीय सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष थे। 2021 में कोहली के भारतीय टीम के टी-20I कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद, उन्हें अगले महीनों में वनडे कप्तान के रूप में भी हटा दिया गया। इसके बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच मीडिया में खुलेआम बयानबाजी हुई, जहां दोनों एक-दूसरे के बयानों का खंडन करते रहे।
इतना सबकुछ हो जाने के बाद शायद ही क्रिकेट फैंस ने ये उम्मीद की थी कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार से बातें करते हुए मिलेंगे लेकिन आखिरकार ऐसा हो ही गया।
इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(32) रन पाटीदार के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। विल जैक्स ने 41(29) रन की पारी खेली। रजत और विल ने तीसरे विकेट के लिए 88 (53) रन की साझेदारी की। कैमरून ग्रीन ने 32(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 27(13) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। रसिख डार सलाम और खलील दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा के खाते में एक-एक विकेट गया।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शाई होप ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 29 रन अपने नाम किये। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 8 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाये। अक्षर और होप ने 5वें विकेट के लिए 56 (36) रन की साझेदारी की। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट विकेट यश दयाल ने लिए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट चटकाए। एक- एक विकेट मोहम्मद सिराज, स्वप्निल और ग्रीन को मिला।