वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने से गांगुली हुए हैरान, कहा- यह खिलाड़ी था इस पद का हकदार

Updated: Thu, Jun 29 2023 19:31 IST
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने से गांगुली हुए हैरान, कहा- यह खिलाड़ (Image Source: Google)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने लंबे समय बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी 2023 में भारत को हार झेलनी पड़ी थी लेकिन रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस अच्छे प्रदर्शन अब उन्हें मिला है। रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी है। साथ ही साथ उन्हें टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है। वहीं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) चयन समिति के द्वारा रहाणे को उपकप्तान बनाये जानें के फैसले से हैरान हैं। उनका कहना है की रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाना चाहिए। 

गांगुली ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक कदम पीछे है। आप 18 महीने तक बाहर रहे हैं, फिर आप एक टेस्ट खेलते हैं और आप उप-कप्तान बन जाते हैं। मैं इसके पीछे के प्रोसेस को समझ नहीं पा रहा हूँ। रवींद्र जड़ेजा हैं, जो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं और निश्चित रूप से टेस्ट मैचों में वह एक उम्मीदवार हैं लेकिन वापस आकर 18 महीने बाद सीधे उपकप्तान बन जाना, मुझे समझ नहीं आता। मेरी एकमात्र बात यह है कि चयन के फैसलों को सोच समझकर करना चाहिए। चयन में निरंतरता दिखनी चाहिए।"

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में 89 और 46 रन की पारियां खेली थी। इससे पहले उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में और दूसरा 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। 

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें