सौरव गांगुली ने कहा,इस खिलाड़ी की जगह रोहित शर्मा को मिले टेस्ट मैचों में ओपनिंग का मौका

Updated: Thu, Sep 05 2019 16:32 IST
Rohit Sharma (Twitter)

नई दिल्ली, 5 सितम्बर | पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को टेस्ट में भी पारी की ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित इस मौके को पाने का हकदार हैं।

वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही गांगुली ने कहा था कि रोहित को पारी की शुरूआत करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के कारण टीम प्रबंधन को रोहित और मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत करानी चाहिए।

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने लेख में लिखा, "मैंने पहले भी रोहित को टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आजमाने का सुझाव दिया था। मुझे अब भी विश्वास है कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें नहीं छोड़ा जा सकता है।"

सीमित ओवरों में भारत के लिए पारी की शुरूआत करने वाले रोहित ने इस साल हुए विश्व कप में पांच शतक लगाए थे।

उन्होंने कहा, "एक शानदार विश्व कप के बाद, मेरा मानना है कि उन्हें टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के अच्छे प्रदर्शन के बाद मध्यक्रम में खेलने के लिए बहुत कुछ बचा नहीं है।"

गांगुली ने साथ ही कहा कि भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी को समय देने की जरूरत है।

पूर्व कप्तान ने आगे लिखा, " ओपनिंग बल्लेबाज ऐसा विभाग है, जहां अभी भी काम करने की जरूरत है। मयंक अग्रवाल अच्छे दिख रहे हैं लेकिन उन्हें अभी और मौके देने की जरूरत है। उनके साथी राहुल ने दूसरों के लिए रास्ता बना दिया है।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें