सौरव गांगुली ने चुनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, कहा- इंडिया है टूर्नामेंट जीतने का दावेदार

Updated: Sun, Oct 23 2022 11:35 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चल रहे टी 20 विश्व कप 2022 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।गांगुली पिछले काफी समय से बीसीसीआई के अध्यक्ष थे लेकिन हाल ही में उनको हटाकर रोजर बिन्नी को नया अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, इसके बावजूद सब लोग जानते हैं कि गांगुली का क्रिकेट से जुड़ाव कभी नहीं टूटेगा।

भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर यानि आज अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करनी है, इस मैच से पहले गांगुली का बयान भारतीय फैंस की खुशी को थोड़ा बढ़ा देगा। गांगुली का कहना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार है और इस बार रोहित की कप्तानी में टीम अच्छा करेगी।

गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, “पहले क्या हुआ, उस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। भारत टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होगा। वर्ल्ड कप में मुकाबला बिल्कुल अलग होता है। जो टीमें उन दो-तीन हफ्तों में अच्छा खेलेंगी वही छाप छोड़ेंगी। देखिए, पहले ये कहना मुश्किल है लेकिन हमारी टीम अच्छी है। इस टीम में बड़े हिटर हैं। टी 20 प्रारूप में, उन घंटों में फॉर्म बहुत महत्वपूर्ण होता है।”

Also Read: India vs Pakistan Live Match

इसके अलावा गांगुली ने उन चार टीमों का नाम भी बताया जो उनके मुताबिक सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दादा ने कहा, “मैं भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को चुनूंगा। दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी गेंदबाजी टीम है और ऑस्ट्रेलिया में ये एक बड़ा कारक होगा।" दादा की ये भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं इसके लिए फैंस को थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें