किसे मिलनी चाहिए वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की टिकट? सौरव गांगुली का बयान कर देगा हैरान

Updated: Thu, Nov 09 2023 12:00 IST
Sourav Ganguly

भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है जहां इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। अभी भी सेमीफाइनल की एक टिकट बची है जो कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या अफगानिस्तान की टीम में से किसी एक को मिल सकती है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक बयान देकर उस टीम का नाम बताया है कि जिसे वो सेमीफाइनल में भारत से भिड़ते देखना चाहते हैं।

दरअसल, सौरव गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान वो चौथी टीम होनी चाहिए जो कि विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करे। उनका मानना है कि अगर ऐसा हो जाता है और भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होता है तो यह मैच एक बहुत बड़ा मैच बन जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत से खेले। क्योंकि इससे बड़ा सेमीफ़ाइनल नहीं हो सकता।'

आपको बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर है। अब तक उन्होंने अपने 8 मुकाबलों में से 4 में जीत और 4 में हार का सामना किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम और अफगानिस्तान की टीम ने भी 8 में से अब तक इतने ही मैच जीते हैं। यहां से अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचना चाहता है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (11 नवंबर) इडेन गार्डेंस में होने वाला मुकाबला जीतना होगा।

Also Read: Live Score

वहीं उन्हें यह भी दुआ मांगनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के साथ अपना आखिरी मैच हार जाए। अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाती है तो वह नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान के आगे रहेगी और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है। वहीं अफगानिस्तान की टीम छठे पायदान पर बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें