WI vs SA: वेस्टइंडीज- साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, केशव महाराज का शानदार प्रदर्शन गया बेकार

Updated: Mon, Aug 12 2024 09:58 IST
Image Source: Google

West Indies vs South Africa 1st Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।  पांचवें औऱ आखिरी दिन 298 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 5 विकेट गवाकर 201 रन बनाए। मुकाबले में 8 विकेट लेने के लिए केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

दूसरी पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट औऱ मिकाइल लुईस के सस्ते में आउट होने के बाद एलिक अथानाज़े ने शानदार बल्लेबाजी की और 116 गेंदों में 92 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेसन होल्डर ने नाबाद 31 रन और कीसी कार्टी ने 31 रन, केवम हॉज ने 29 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में केशव महाराज ने 4 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट हासिल किया। 

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने 50 गेंदों में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं टोनी डी जॉर्जी ने 45 रन औऱ एडेन मार्करम ने 38 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जोमेल वार्रिकन ने 2 विकेट औऱ केमार रोच ने 1 विकेट लिया। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा (86) औऱ टोनी डी जॉर्जी (78) के अर्धशतकों के दम पर 357 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका को 124 रन की विशाल बढ़त मिली। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 15 अगस्त से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें