South Africa ने इंग्लिश टूर के लिए ODI और  T20 टीम का किया ऐलान, David Miller समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Sat, Aug 23 2025 16:53 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर के महीने में इंग्लैंड का टूर (ENG vs SA Series) करने वाली है जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीकी टी20 टीम में डेविड मिलर (David Miller) समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। शनिवार, 23 अगस्त को खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए इंग्लैंड के टूर के लिए साउथ अफ्रीकी की टीम घोषणा की गई। बता दें कि अफ्रीका की टी20 टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं जिसके साथ ही डेविड मिलर, लिज़ाद विलियम्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज और डोनोवन फेरेरा की वापसी हुई है।

इसी के साथ टी20 स्क्वाड से रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, नकाबा पीटर, जॉर्ज लिंडे, नंद्रे बर्गर और प्रेनेलन सुब्रायन, जो कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम में शामिल थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

बात करें अगर इंग्लैंड टूर के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीका की ODI स्क्वाड की तो यहां कगिसो रबाडा की वापसी देखने को मिली है जो कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। टीम से दो खिलाड़ी बाहर भी हुए हैं जिनमें स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन और क्वेना मफाका का नाम शामिल है।

ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 2 सितंबर को हेंडिग्ले के लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं टी20 सीरीज का आगाज 10 सितंबर को सोफिया गार्डन्स के मैदान होने वाले पहले मैच से होगा।

इंग्लैंड टूर के लिए साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, डेविड मिलर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डोनोवन फेरेरा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड टूर के लिए साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वाड: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें