South Africa ने India के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए की अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा, टीम में लौटा घातक बल्लेबाज़
South Africa Test Squad vs India: साउथ अफ्रीका ने सोमवार, 27 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अगले महीने 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि टीम में स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की वापसी हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए क्रिकेट फैंस को ये जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा की स्क्वाड में वापसी हुई है जो कि हाल ही में बाईं पिंडली में खिंचाव की समस्या के कारण पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ नहीं खेल पाए थे।
जान लें कि 35 वर्षीय टेम्बा बावुमा अपने देश के लिए अब तक 64 टेस्ट की 110 इनिंग में 38.22 की औसत से 3,708 रन ठोक चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 सेंचुरी और 25 हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इंडिया टूर के लिए टेम्बा की टीम में वापसी साउथ अफ्रीका के लिए एक पॉजिटिव साइन है।
बात करें अगर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल के बारे में तो सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ती नज़र आएगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन।