ट्रिस्टन स्टब्स ने ठोका तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को 174 रनों से रौंदकर बनाई सीरीज में अजेय बढ़त

Updated: Sat, Oct 05 2024 08:19 IST
Image Source: Twitter

South Africa vs Ireland 2nd ODI: ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के तूफानी शतक और गेंदबाजों के शानजार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में आय़रलैंड क 174 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 343 रन का विशाल स्कोर बनाया।  स्टब्स ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 81 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के जड़े। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मै  चुना गया। 

इसके अलावा काइल वेरेन ने 64 गेंदों में 67 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। वियान मल्डर ने 43 रन, रियान रिकेल्टन ने 40 रन का योगदान दिया। 

आय़रलैंड के लिए क्रैग यंग, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन और गैविन होए  ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आय़रलैंड की टीम 30.3 ओवर में 169स रनों पर ही ढेर हो गई। नंबर 11 के बल्लेबाज क्रैग यंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। आयरलैंड ने 7 विकेट सिर्फ 85 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए थे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से हार का अंतर कम हुआ। 

साउथ अफ्रीका के लिए लिजाड विलियम्स ने 3 विकेट, लुंगी एंगिडी और ब्योर्न फोर्टुइन ने 2-2 विकेट, ओटनिल बार्टमैन, वियान मल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच सोमवार (7 अक्टूबर) को इस मैदान पर ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें