वेस्टइंडीज T20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम में 18 साल का गेंदबाज शामिल, हेनरिक क्लासेन समेत 8 स्टार खिलाड़ी बाहर
West Indies vs South Africa T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को टीम में शामिल किया गया है। मफाका के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका इस साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची थी। उस टूर्नामेंट में मफाका ने 8.71 की औसत से 21 विकेट हासिल किए थे। मफाका इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी खेले।
साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "क्वेना को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में पहचाना गया है, जिसमें काफी संभावनाएं हैं और यह दौरा उसे प्रोटियाज माहौल में शामिल करने और बहुमूल्य इंटरनेशनल अनुभव हासिल करने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करेगा।"
मफाका फिलहाल स्कूल में पढ़ रहे हैं और उनकी परीक्षा भी करीब है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए वह कुछ समय पढ़ाई से दूर रहेंगे।
इसके अलावा टीम में मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेसन स्मिथ को मौका मिला है, जिन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी-20 चैलेंज 2023-24 में डोलफिंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद डी कॉक ने संन्यास को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था। उन्होंने 2021 में टेस्ट से औऱ 2023 से वनडे से संन्यास ले लिया था। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरूआत 30 अगस्त से होगी।
इसके अलावा हेनरिक क्लासेन, एनरिक नॉर्खिया, डेविड मिलर औऱ तबरेज शम्सी भी टीम का हिस्सा नहीं है, जिसका कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग ही माना जा रहा है। कागिसो रबाडा, केशव महाराज औऱ मार्को यान्सेन को आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज 23 से 27 अगस्त तक ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के लिए टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।