BREAKING: साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हुआ बाहर
23 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस घुटने में चोट के कारण दो महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। पिछले 8 महीने से अपने घुटने की चोट से परेशान 29 वर्षीय मॉरिस अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
पूर्व मंत्री और सांसद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बेटे ने नशे में ठोकी कार, गए जेल
उनकी जगह ऑलराउंडर ड्वेन प्रेटोरियस को साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका की लिमिटेड ओवर टीम में मुख्य डेथ गेंदबाज की भूमिका निभानें वाले मॉरिस को क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल कमेटी ने औऱ ज्यादा आराम करने की सलाह दी है। जिससे वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं। टीम मैनेजमैंट चाहता है कि मॉरिस दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएं।
रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर, ब्रेकिंग न्यूज
साउथ अफ्रीकी टीम के मैनेजर “डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि “ क्रिस पिछले 8 महीनों से अपने बाएं घुटने की चोट से परेशान चल रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई है जिसके बाद इलाज और आराम के अलावा कोई विकल्प नहीं बना। जिससे उनका घुटना पूरी तरह ठीक हो जाए।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
उन्होंने कहा इसके चलसे क्रिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली वन डे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। औऱ हम चाहते हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले स्वस्थ हो जाएं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है: एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहराडियन, क्विंटन डि काक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, ड्वेन प्रेटोरियस, वेन पार्नेल, आरोन फांगिसो, आदिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन