IND Vs SA: बावुमा पर बुमराह और पंत की 'बौना' टिप्पणी पर साउथ अफ्रीका के कोच का रिएक्शन, बोले- मुझे नहीं लगता…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का टेम्बा बावुमा को लेकर किया गया ‘बौना’ कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। फैंस इसे लेकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ऐशवेल प्रिंस ने इस पूरे मामले को ज्यादा तूल देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि टीम इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करने वाली।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन एक मजेदार लेकिन चर्चा में आने वाली घटना देखने को मिली, जब जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की स्टंप-माइक में रिकॉर्ड बातों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के LBW अपील के दौरान बुमराह और पंत की बातचीत इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों को बावुमा को ‘बौना’ कहते सुना गया।
यह वाकया साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर में हुआ। बुमराह ने बावुमा के खिलाफ जोरदार LBW अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद वे पंत और बाकी खिलाड़ियों के साथ रिव्यू पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान बुमराह को कहते सुना गया, “बौना भी तो है ये…”
वहीं पंत ने स्टंप माइक पर कहा, “बौना है, पर यहां लगा है… यहां पे…” यानी वे बुमराह को रिव्यू न लेने का सुझाव दे रहे थे। फिर बुमराह बॉलिंग मार्क की तरफ लौटते हुए दोबारा बोले “बौना भी है ये…” और यहीं से यह क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
हालांकि फैंस ने इस कमेंट को लेकर बुमराह और पंत को सोशल मीडिया पर खूब घेरा, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ऐशवेल प्रिंस ने मामले को बिल्कुल हल्का बताया। उन्होंने कहा कि टीम इस पर कोई चर्चा नहीं करेगी।
प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “नहीं… इस पर कोई चर्चा नहीं होगी। पहली बार इस बारे में सुन रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि इससे कोई दिक्कत होने वाली है।”
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो बावुमा का प्रदर्शन इस पारी में काफी खराब रहा और वे 16वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर 11 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 71 रन पर 3 विकेट था और फिर पूरी टीम 55 ओवर में 159 पर ढेर हो गई। वहीं, जवाब में भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 20 ओवर में 37/1 बना लिए थे। केएल राहुल (13*) और वॉशिंगटन सुंदर (6*) क्रीज पर टिके हुए थे।