जैक्स कैलिस की बड़ी भविष्यवाणी, 'चेन्नई या मुंबई नहीं बल्कि ये टीम जीतेगी आईपीएल 2023'

Updated: Fri, Mar 31 2023 14:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 का आगाज़ आज यानि 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग के शुरू होने से पहले ही पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंजर जैक कैलिस ने भी इस सीजन की चैंपियन टीम चुनी है। कैलिस ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर जैसी टीमों को छोड़कर एक ऐसी टीम को चुना है जो आज तक आईपीएल नहीं जीत पाई है।

कैलिस का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में ट्रॉफी उठाती हुई दिखेगी। स्टार स्पोर्ट्स पर कैलिस ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, "ये भविष्यवाणी करना हमेशा मुश्किल होता है कि कौन सी टीमें आईपीएल प्लेऑफ़ में जा रही हैं क्योंकि टीमें इतनी समान रूप से मेल खाती हैं। लेकिन इस साल मुझे लग रहा है कि मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स में टक्कर होगी और दिल्ली कैपिटल्स चैंपियन बनेगी।"

कैलिस की ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि उन्होंने एक ऐसी टीम को चुना है जिसने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। दिल्ली की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2020 में देखने को मिला था, जहां वो फाइनल खेलने में सफल रहे थे। उस सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा दिया था। दूसरी ओर, एमआई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। मुंबई की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है और सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अगर आईपीएल के पिछले सीजन (आईपीएल 2022) की बात करें तो पिछले सीज़न में, दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुल 14 अंकों के साथ सात जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी। वो प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए थे। जबकि एमआई के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। रोहित शर्मा की टीम 14 मैचों में केवल चार जीत हासिल कर पाई थी और कुल आठ अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी। ऐसे में इस सीजन इन दोनों टीमों की किस्मत कैसी रहती है ये देखना दिलचस्प होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें