टेम्बा बावुमा और डीन एल्गर बने साउथ अफ्रीका के अलग-अलग क्रिकेट फॉर्मेट के कप्तान, 2023 वर्ल्ड कप पर है टीम की नजर

Updated: Thu, Mar 04 2021 20:02 IST
Image Source: Google

अपने खराब क्रिकेट दौर से गुजर रही साउथ अफ्रीका की टीम ने अब एक बड़ा बदलाव करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट यानी टेस्ट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए अलग-अलग नए कप्तानों को नियुक्त किया है।

टेम्बा बावुमा को साउथ अफ्रीका की लिमिटेड ओवर क्रिकेट यानी टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। खबरों के अनुसार बावुमा 2021 और 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका टीम की कमान संभालेंगे। साथी ही 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका की कमान बावुमा के हाथों में ही होगी।

इन दोनों खिलाड़ियों से पहले टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के हाथों में थी। उनकी कप्तानी में हाल ही अफ्रीका पाकिस्तान के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज हार गई थी।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर व टीम के पूर्व दिग्गज ग्रिम स्मिथ ने कहा कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड इन दोनों के कप्तान बनने से बेहद खुश है। इन दोनों के आने से टीम को एक नई ऊर्जा मिलेगी और यह टीम को पहले जैसे ही जीत की राह पर लेकर आएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें