दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
South Africa opt to bat in second Test vs India ()

13 जनवरी,सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। 

लाइव स्कोर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट

 

 

टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की जगह केएल राहुल और इशांत शर्मा को मौका दिया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के पार्थिव पटेल की वापसी हुई है। 

साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव है। चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए डेल स्टेन की जगह युवा गेंदबाज लुंगीसनी नगीदी को मौका मिला है। 21 साल के नगीदी आज अपना डेब्यू मुकाबला खेलेंगे। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, लुंगी नगीदी ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें