PAK vs SA ODI: साउथ अफ्रीका को लगा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Dewald Brevis

Updated: Tue, Nov 04 2025 14:52 IST
Dewald Brevis

Dewald Brevis Injury News: साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के टूर पर है जहां उन्हें मंगलवार, 4 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs SA ODI Series) खेलनी है। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लगा है और उनके विस्फोटक यंग बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) चोटिल होने के कारण पूरी ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं।

जी हां, ऐसा हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को डेवाल्ड ब्रेविस के चोटिल होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि डेवाल्ड ब्रेविस को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कंधे पर चोट लगी थी जिसके कारण अब वो साउथ अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने अपने बयान में ये भी साफ किया है कि डेवाल्ड ब्रेविस भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए पाकिस्तान में प्रोटियाज पुरुष मेडिकल टीम के साथ ही रहेंगे और पुनवार्स से गुजरेंगे। जान लें कि फिलहाल वनडे सीरीज के लिए उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी बता दें कि 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना कहीं ना कहीं साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करके तेजी से रन बनाने की कमाल की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 4 टेस्ट इंटरनेशनल में 138 रन, 6 वनडे इंटरनेशनल में 110 रन और 15 टी20 इंटरनेशनल में कुल 400 रन ठोके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वाड: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), डोनोवन फरेरा, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, सिनेथेम्बा केशिले, जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें