IPL के तुरंत बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी 5 T20I मैच की सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल
India vs South Africa T20I Series: आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद कटक,विशाखापत्तनम,राजकोट औऱ बेंगलुरु में मुकाबले खेले जाएंगे। आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 19 जून को होगा। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह अहम सीरीज है।
बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी बार मार्च 2020 में भारत दौरे पर आई थी और धर्मशाला में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट पर चढ़ गया था। इस मैच के बाद कोविड-19 के कारण सीरीज रद्द हो गई थी।
दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी-20 सीरीज सितंबर 2019 में खेली गई थी, जब साउथ अफ्रीका की टीम तीन टी-20 और तीन टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। इसके बाद पिछले साल के अंत में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका गई थी।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी फिलहाल भारत में ही आईपीएल खेल रहे हैं। क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रासी वैन डेर डूसन, लुंगी एंगिडी और एनरिक नॉर्खिया अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
साउथ अफ्रीका के भारत दौरा 2022 शेड्यूल
9 जून, पहला टी-20 इंटरनेशनल, दिल्ली
12 जून, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, कटक
14 जून, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल,विशाखापत्तनम
17 जून, चौथा टी-20 इंटरनेशनल, राजकोट
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
19 जून, पांचवां टी-20 इंटरनेशनल, बेंगलुरु