SA ने 17 साल की लड़की को किया वर्ल्ड कप टीम में शामिल, वनडे में लगाया है सिर्फ एक चौका

Updated: Thu, Sep 04 2025 12:57 IST
Image Source: Google

Who is Karabo Meso: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (3 सितंबर) को भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के  लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। एकतरफ इस 15 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को शामिल नहीं किया गया तो दूसरी ओर अफ्रीकी टीम ने एक बड़ा दांव चलते हुए 17 साल की एक लड़की को अपनी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है।

जी हां, अफ्रीकी टीम में 17 साल की कराबो मेसो को शामिल किया गया है। मेसो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनसे आगामी वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। हालांकि, मज़ेदार बात ये है कि मेसो ने अपने वनडे और टी-20 करियर में अभी तक सिर्फ 1-1 चौका ही मारा है और यही कारण है कि उनका सेलेक्शन काफी चर्चा का विषय बन गया है।

मेसो ने 2023 और 2025 में अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में जूनियर महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मेसो सीनियर सिनालो जाफ्ता की जगह टीम में शामिल होंगी। मेसो ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अपना सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था और अब वो एक बड़े मंच पर छाप छोड़ने के लिए बेकरार हैं।

महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जिसमें सह-मेजबान भारत और श्रीलंका गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है।

Also Read: LIVE Cricket Score

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें