'हमारी पूरी जिंदगी, यादें और फर्नीचर जल के राख हो गई, हमने सब कुछ खो दिया'
क्रिकेट के मैदान से बाहर खिलाड़ियों के साथ कई बार ऐसी घटनाएं होती है जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर देती है। मैदान के अंदर और बाहर इनकी अपनी जिंदगी होती है और जब इनके साथ कुछ अनचाहा होता है तो इन्हें बहुत दुख होता है।
ऐसा ही कुछ सुनने को मिला साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर मैरिज़ान कप्पी से जब उन्होंने अपने दुखड़े को सभी क्रिकेट फैंस के सामने सुनाया।
मैरिज़ान कप्पी इंग्लैंड में शुरू किए गए द हंड्रेड के पहले सीजन में ओवल इनविंसिबल्स का हिस्सा है और उनकी टीम ने पहला ही खिताब अपने नाम किया। इंजरी के कारण मैरिज़ान कप्पी ने पांच मैच छोड़े जिसके बाद उन्होंने घर का रुख किया।
मैरिज़ान को घर पहुंचते ही एक भयानक नजारा देखने को मिला। जब वो घर पहुंची तो उनके घर पर सभी फर्नीचर जले हुए मिले जिसके बाद उन्होंने अपने दुख को ट्विटर पर सबके सामने जताया।
ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,"आज सुबह मुझे सबसे सबसे खराब समाचार सुनने को मिला... हमारी पूरी जिंदगी, यादें और फर्नीचर जल के राख हो गई.. हमने सब कुछ खो दिया।"
द हंड्रेड के फाइनल में मैरिज़ान कप्पी ने अपनी टीम के लिए अहम 3 विकेट चटकाए और 18 गेंदों में केवल 9 रन खर्च किए थे।