उमेश यादव ने किया फिटनेस टेस्ट पास, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल

Updated: Mon, Feb 22 2021 21:22 IST
Cricket Image for उमेश यादव ने किया फिटनेस टेस्ट पास, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारतीय (Umesh Yadav, Image Credit: Twitter)

तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है है और इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव 21 फरवरी को मोटेरा में फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है और अब उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। चेन्नई में दो मैच खे गए थे। पहले मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता था। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा, जो इन दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम

 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें