शोएब अख्तर की भारत-पाकिस्तान सीरीज की मांग पर अब श्रीसंत का आया बयान, बोले भारत पहले..
कोच्चि, 21 अप्रैल| भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने शोएब अख्तर के उस सुझाव की आलोचना की जिसमें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोविड-19 के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान सीरीज आयोजित कराने की बात कही थी।
श्रीसंत ने कहा है कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधरते तब तक कुछ नहीं हो सकता।
श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, "हमारे पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। इसलिए भारत पहले, स्वास्थ्य पहले। निजी तौर पर मैं पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में तब तक नहीं हूं जब तक दोनों देशों के रिश्ते सुधर नहीं जाते।"
श्रीसंत टी-20 और वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 2011 विश्व कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं।