'फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करो', श्रीसंत ने की संजू सैमसन से विनती
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के करियर को लेकर दिलचस्प कमेंट किया है। श्रीसंत का मानना है कि संजू सैमसन को आईपीएल के अलावा केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में भी लगातार प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा, 'उसे कंसिस्टेंड होना होगा। देखिए, हर कोई आईपीएल के बारे में बात कर रहा है। मैं केरल से हूं, मैंने हमेशा उसका समर्थन किया है। मैंने उसे अंडर 14 से खेलते देखा है। वह मेरे अंडर में खेला है। वास्तव में, मैं ही था जिसने उन्हें रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कैप दी थी।'
श्रीसंत ने आगे कहा, 'लेकिन जिस तरह से मैं संजू सैमसन को देखता हूं...उससे विनती है - उसे फर्स्ट क्लास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू करना होगा। हां, आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण है। आईपीएल उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्धि, लोकप्रियता और पैसा सब कुछ देगा। लेकिन किसी भी क्रिकेटर के लिए मेरे मन में यह प्रबल भावना है कि उन्हें स्टेट की ओर से, विशेष रूप से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू करना होगा।'
यह भी पढ़ें: 4 क्रिकेटर जो अगर आज संन्यास से लौटें तो फिर भी मचा सकते हैं धमाल
श्रीसंत ने कहा, 'संजू को बाहर आकर फर्स्ट क्लास मैचों में प्रदर्शन करना है। सिर्फ शतक नहीं, 200 का स्कोर करें। केरल की टीम को रणजी ट्रॉफी दिलाएं! केरल की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाएं। फिर, केरल के क्रिकेटर भी टॉप पर आएंगे।' बता दें कि संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं।