IPL 2020: केन विलियमसन CSK में कोरोना के मामले पर बोले, काफी सर्तक और अनुशासन में रहना होगा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने माना है कि वह कोविड-19 को लेकर चिंतित हैं। विलियमसन आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जा रहा है।
यूएई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम के 13 सदस्य कोविड पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से दो खिलाड़ी हैं।
विलियमसन ने रेडियो न्यूजीलैंड से बात करते हुए कहा, "जाहिर सी बात है कि यह काफी बुरी खबर है। आप यह सुनना पसंद नहीं करेंगे कि किसी को कोविड है। मैंने सुना है कि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे। इसलिए उम्मीद है कि एक और क्वारंटाइन में रहकर वो इससे जल्दी ठीक हो जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "थोड़ी बहुत चिंता है, निश्चित तौर पर जब आप समय के करीब जाते हो तो.. आप सोचने लगते हैं कि आपको थोड़ा सतर्क और अनुशानात्मक रहना होगा।"
विलियमसन गुरुवार को सनराइजर्स के साथ जुड़ सकते हैं। वह न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल में खेलेंगे।