KKR के खिलाफ मिली हार को लेकर SRH के कप्तान मार्करम ने कहा- इसे पचाना मुश्किल है

Updated: Thu, May 04 2023 23:47 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की शानदार पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से मात देनी में सफल हो गयी। हैदराबाद को आखिरी ओवर में 9 रन जीतने के लिए बनाने थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने 3 रन ही खर्चे। इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम  (Aiden Markram) ने कहा कि इसे पचाना मुश्किल है। 

मार्करम ने मैच के बाद कहा, "इस हार को पचाना मुश्किल है। मुश्किल समय में हमने अच्छा नहीं किया। क्लासेन ने अच्छा खेला जिस वजह से मुझ पर से थोड़ा दबाव हटा। उम्मीद है कि यह एक ऐसी स्थिति है जो हम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाएगी। आज रात दो अंक हासिल नहीं करना आइडियल नहीं है। आज कुछ पॉजिटिव चीजें देखने को मिली।"

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 171 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46(35) रन रिंकू सिंह के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान नितीश राणा ने 42(31) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

रिंकू और नितीश ने 61(40) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वहीं आंद्रे रसेल ने 24(15) रन का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मार्को यानसेन और टी नटराजन ने अपने नाम किये। भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, ऐडन मार्करम और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट झटका। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही टांग सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41(40) रन कप्तान एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 36(20) रन की पारी खेली।

Also Read: IPL T20 Points Table

अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। मार्करम और क्लासेन ने 5वें विकेट के लिए 70 (47) रन जोड़े। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने अपने खाते में जोड़े। वहीं एक-एक विकेट हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय लेने में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें