‘अगर मैं केन विलियमसन होता तो खुद 14 करोड़ नहीं लेता’, SRH के कप्तान की धीमी पारी पर भड़के फैंस

Updated: Mon, May 02 2022 16:11 IST
‘अगर मैं केन विलियमसन होता तो खुद 14 करोड़ नहीं लेता’, SRH के कप्तान की धीमी पारी पर भड़के फैंस (Image Source: BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की पावरप्ले के दौरान धीमी गति से बल्लेबाजी की प्रशंसकों ने आलोचना की है। साथ ही प्रशंसकों ने उन्हें रविवार रात यहां एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली हार का दोषी ठहराया है। 

बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की 57 गेंदों में 99 रनों की पारी और डेवोन कॉनवे की 55 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी की बदौलत सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर 202 रन बनाए। हैदराबाद ने 13 रन से मैच को गंवा दिया।

एक फैन ने लिखा,  अगर मैं विलियमसन होता तो खुद 14 करोड़ नहीं लेता।

एक फैन ने कहा कि विलियमसन एक औसत टी-20 बल्लेबाज हैं 

विलियमसन ने 37 गेंदों में 127 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए, जो उनकी पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर था। विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन बल्लेबाजी क्रम में नीचे आए और उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने क्रिक्रट्रैकर पर कहा कि एसआरएच ने आमतौर पर धीमी शुरुआत की। टीम में बाकि खिलाड़ी योगदान दे रहे हैं, लेकिन केन विलियमसन अपने फार्म में नहीं दिख रहे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें