30 लाख में SRH ने पकड़ा जबरदस्त टैलेंट, रणजी में तीन मैचों में दो दोहरे शतक लगाकर कर दी अपनी काबिलियत साबित

Updated: Mon, Nov 17 2025 23:13 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद के 30 लाख वाले युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण ने रणजी ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन दिखाया है। करियर में रफ्तार पकड़ते हुए उन्होंने तीन मैचों में दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया। चंडीगढ़ के खिलाफ खले जा रहे मुकाबले में नाबाद 227 रन बनाकर स्मरण ने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उनके इस लगातार धमाके ने उन्होंने अपनी आईपीएल टीम SRH के लिए भी बड़ा संकेत दे दिया है कि मौका मिलते ही ये खिलाड़ी कमाल कर सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद और कर्नाटक के 22 साल के युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण इस समय रणजी ट्रॉफी 2025/26 सीजन में छाए हुए हैं। कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में दूसरा दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। चंडीगढ़ के खिलाफ हब्लि में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में स्मरण ने दूसरे दिन सोमवार(17 नवंबर) को नाबाद 227 रन जड़ दिए।

362 गेंदों की उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसने कर्नाटक को दो दिन में ही 547/8 पर पारी घोषित करने की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्मरण ने इससे पहले केरल के खिलाफ मुकाबले में भी नाबाद 220 रन बनाए थे, जो उनकी लगातार फॉर्म का सबूत है।

चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो कर्नाटक की शुरुआत खराब रही थी और टीम 64 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे मौके पर स्मरण ने करुण नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़कर टीम को बाहर निकाला। नायर 95 पर आउट हुए, लेकिन स्मरण अपनी लय में बने रहे और डबल सेंचुरी पूरी कर लौटे।

वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ कर्नाटक की पहली पारी के 547 रन के जवाब में 72/4 पर लड़खड़ा गई है। कर्नाटक के श्रेयस गोपाल, जिन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए थे, गेंद से भी चमके और 3 विकेट लेकर विपक्ष को बैकफुट पर धकेल दिया।

आईपीएल की बात करें तो स्मरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 से पहले 30 लाख रुपये में रिटेन कर लिया है। उन्हें इसी कीमत पर  SRH ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी खरीदा था। हालांकि वे अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनके लगातार दमदार प्रदर्शन साफ बता रहे हैं कि वह उस मौके से अब ज्यादा दूर नहीं हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

साथ ही, स्मरन छह घरेलू टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें