दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद की टीम से इस दिग्गज की छुट्टी, जानिए प्लेइंग XI

Updated: Thu, May 10 2018 19:57 IST
IPL twitter

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अंतिम चार में जाने की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को इस मैच में किसी भी हालत में जीत की दरकार है। स्कोरकार्ड

अय्यर इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतर रहे हैं। उन्होंने शाहबाज नदीम, जेसन रॉय और हर्षल पटेल को अंतिम एकादश में खेलने का मौका दिया है। नमन ओझा, आवेश खान और डेनियल क्रिस्टियन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हैदराबाद को मजबूरी में एक बदलाव करना पड़ा है। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल हो जाने के कारण श्रीवत्स गोस्वामी को इस सीजन में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिला रहा है। 

दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, ल्याम प्लकंट, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम और ट्रैंट बाउल्ट। 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें