पुणे के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर ने चली चाल, बल्लेबाजों को फंसाने के लिए यह खिलाड़ी शामिल

Updated: Sat, May 06 2017 16:13 IST

 

हैदराबाद, 6 मई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 44वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस लिहाज से दोनों के लिए यह मैच अहम है। लाइव स्कोर

हैदराबाद ने अपनी टीमें दो बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज और दीपक हुड्डा की जगह आशीष नेहरा और बिपुल शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पुणे ने अपनी टीमें कोई बदालव नहीं किया है। 

टीमें : 
सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), बीपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें