INDvsSL: श्रीलंका ने भारतीय सरजमीं पर ये अनोखा कारनामा कर तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 6 दिसंबर, (CRICKETNMORE)| धनंजया डी सिल्वा (नाबाद 119) और पहला मैच खेल रहे रोशेन सिल्वा (नाबाद 70) की शानदार संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर श्रीलंकाई टीम बुधवार को भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। कोलकाता में खेला गया पहला मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था। भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 246 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका के सामने 410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।
श्रीलंकाई टीम आखिरी दिन 95.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
श्रीलंका द्वारा चौथी पारी में बनाया गया 299 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 1987 में इस ही फिरोजशाह कोटला मैदान पर चौथी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी।
भारत की तरफ से जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि अश्विन और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।