2nd Test: कुसल मेंडिल-दिमुथ करुणारत्ने ने जड़ा शानदार पचासा, पहले दिन श्रीलंका 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन
Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test Day 1: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर दिनेश चांदीमल (34) और धनंजय डी सिल्वा (15) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत शानदार रही और दिमुथ करुणारत्ने और निशान मुदुश्का ने मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। मदुश्का के रूप में पहला झटका लगा, जो 105 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर रनआउट हुए।
इसके बाद करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की और दोनों ही अपना शतक पूरा करने से चूक गए। मेंडिस ने 105 गेंदों में 11 चौकों औ छक्के की बदौलत 93 रन बनाए। वहीं करुणारत्ने ने 129 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका को चौथा झटका लगा, जिन्होंन 23 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में हसन महमूद ने 2 विकेट शाकिब अल हसन ने 1 विकेट हासिल किया है।
बता दें कि दो मैच की सीरीज में श्रीलंका फिलहाल 1-0 से आगे हैं।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, हसन महमूद।