T20 World Cup: श्रीलंका ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, ये है 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (16 सितंबर) को 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाएगा। हाल ही में दासुन शनाका की अगुवाई में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
श्रीलंका की वर्ल्ड कप स्क्वाड में कप्तान दासुन शनाका, पथुम निसंका, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिल, दनुष्का गुणाथिलका, वानिन्दु हसंरगा, महीश थीक्षना, चमीका करुणारत्ने जैसे मैच विनर शामिल किए गए हैं। 15 सदस्य टीम के अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने स्टैडबाय खिलाड़ियों के तौर पर 5 खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना है। बता दें कि दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा को 15 सदस्य टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन इन दोनों की खिलाड़ियों की फिटनेस पर अब तक कुछ सुनिश्चित नहीं हो सका है।
टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांडीमल को 15 सदस्यों को टीम में जगह नहीं मिली है। चांडीमल को स्टैडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। उनके अलावा अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, बिनुरा फर्नांडो, और नुवानिदु फर्नांडो भी स्टैडबाय खिलाड़ियों के तौर पर श्रीलंकाई टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी भी 15 में शामिल
टी20 विश्व कप टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, दिनेश चांडीमल, प्रवीण जयविक्रेमा, बिनुरा फर्नांडो नुवानिदु फर्नांडो